LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

छोटी त्रुटियों को दूर कर किसानों को दें केसीसी का लाभ

कोडरमा। जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति मार्च 2021 तिमाही की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने वित्तिय वर्ष (2020-21) जिले के विभिन्न बैंकों के वार्षिक ऋण योजना की उपलब्धि, विभिन्न बैंकों के शाख-जमा अनुपात वृद्धि, केसीसी ऋण की उपलब्धि, पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित केसीसी ऋण की उपलब्धि, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, आरसेटी व अन्य मुद्दे पर जानकारी ली। जिला अग्रणी प्रबंधक ने बताया कि 993.03 करोड़ रुपये के समक्ष 459.77 करोड़ की उपलब्धि वित्तिय वर्ष 2020-21 के लिए जिला बैंकिग प्लान रही है। जिला का ऋण जमा अनुपात यानि सीडी रेशियो 33.43 प्रतिशत रहा। उपायुक्त ने ऋण जमा अनुपात यानि सीडी रेशियो में सुधार लाने का निर्देश दिये। वित्तिय वर्ष 2020-21 में जिले के सभी बैंकों द्वारा अभीतक कुल 24206 कृषकों को 5305.44 लाख रुपये का केसीसी के रुप में ऋण दी गयी है। उपायुक्त ने जिले के बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि केसीसी से संबंधित आवेदनों को बिना कारण के वापस नहीं करना है, छोटी-छोटी त्रुटियों को दूर करते हुए किसानों को केसीसी का लाभ देना सुनिश्चित करेंगे।

प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम तहत योग्य व जरुरतमंदों को दें ऋण

उपायुक्त श्री रंजन ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि योग्य व जरुरतमंदों को योजना का लाभ देने की बात कही। सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को कम से कम दो लाभुकों प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम से अच्छादित करने का निर्देश दिये ताकि लाभुक योजना के लाभ पाकर स्वरोजगार करते हुए अपने आर्थिक स्थिति में सुधार ला सके।

शिक्षा ऋण का करें वृहद प्रचार-प्रसार

उपायुक्त ने सभी बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने बैंक, एटीएम के समक्ष शिक्षा ऋण का होल्डिंग लगाना सुनिश्चित करेंगे, जिसमें शिक्षा ऋण से संबंधित सारी जानकारी प्रदर्शित हो।

सभी स्ट्रीट वेंडर को मिले योजना का लाभ

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की समीक्षा कर उपायुक्त ने कहा कि योजना का लाभ सभी स्ट्रीट वेंडर को मिले, सुनिश्चित करेंगे। बैंकों को आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ऋण स्वीकृत करने की बात कही। आरसेटी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किये युवाओं को भी ऋण उपलब्ध करने का निर्देश दिये। उपायुक्त श्री रंजन ने स्वयं सहायत समूहों को भी ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिये।

ये थे मौजूद

मौके पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधक, जिला अग्रणी प्रबंधक महेश प्रसाद, डीडीएम नाबार्ड हरिदत्त पोद्दार, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, नगर प्रशासक कौशलेश कुमार व जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons