LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

आबूआ आवास को लेकर बीडीओ ने की बैठक, लाभुको के चयन को लेकर दी जानकारी

गिरिडीह। अबूआ आवास के लाभुको को चिन्हित करने के उद्देश्य से तिसरी प्रखंड के सभागार में शनिवार को तिसरी बीडीओ बिनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि कच्चे घरों में रहने वाले परिवार को आबूआ आवास का लाभ के लिए प्राथमिकता दी गई है। साथ ही अस्थायी रूप से शरणार्थी परिवार या बिना घर वाला परिवार, मुक्ति प्राप्त श्रमिक या क़ानूनी तोर पर मुक्ति पाने वाला श्रमिक, कमजोर वर्ग के जनजाति परिवार, जिस परिवार को अभी तक राज्य या केंद्र सरकार द्वारा कोई आवास नहीं मिला हो उन परिवार को प्राथिमिकता दी गई है। साथ ही प्राकृतिक आपदा प्रभावित परिवार वालों को भी अबूआ आवास योजना का लाभ दिया जायेगा।

बैठक के दौरान बीडीओ ने कहा कि वैसे परिवार जिनके पास चार पहिया वाहन है, जिस परिवार के पास कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है। जिसके पास पांच एकड़ या इससे ज्यादा सिंचित जमीन है। जो परिवार के सदस्य किसी भी चुनाव में चयनित सार्वजनिक प्रतिनिधि चिन्हित किया गया है। जिसके पास पहले से ही पक्का आवास है, या राज्य सरकार व केंद्र सरकार से सरकारी आवास योजना का लाभ प्राप्त कर चुका है। जिस परिवार में तीन या चार पहिया वाले वाहनित कृषि यंत्र है। जिस परिवार के पास 2.5 एकड़ या इससे ज्यादा सिचाई जमीन एवं सिचाई उपकरण है। जिस परिवार के कोई भी सदस्य आयकर दाता हो। परिवार का कोई सदस्य बिजनेस कर इंकमटेक्स रिटर्न भर रहा हो वैसे परिवार को आबूआ आवास का लाभ नहीं मिलेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons