मेहनत के बलबूते पांचवी बार में यूपीएसएसी के चयनित हुआ गिरिडीह के सरिया का गगन बरनवाल
गिरिडीहः
संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। यूपीएससी टॉपर बनने का गौरव भी इस बार बेटियों को मिला। वहीं गिरिडीह के सरिया के रहने वाले इलाहाबाद आईआईटी के छात्र गगन बरनवाल ने भी संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा में 556वां रैंक हासिल किया। राष्ट्रीय स्तर पर 556वां रैंक लाने सरिया के गगन कुमार के इस सफलता से सरिया में जहां उल्लास का माहौल है। तो वहीं दुसरी तरफ गगन के इस सफलला ने पूरे सरिया में गगन बरनवाल के माता-पिता सुभाष बरनवाल का कद जरुर बढ़ा दिया है। और इसलिए जब मंगलवार को परिणाम जारी हुआ, तो गगन के यूपीएसएसी में चयन होने की सूचना महज से उनके माता-पिता को बधाईयों का फोन आने लगा। वैसे सरिया के कई प्रबुद्ध लोगों ने भी सुभाष बरनवाल के घर पहुंच कर बधाई दिया। बधाई देने वाले बगोदर विधायक विनोद सिंह के साथ सरिया बरनवाल समाज के पदाधिकारी संजय मोदी, भाजपा नेता परमेशवर मोदी भी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार गगन के पिता सुभाष बरनवाल का सरिया मंे राशन की दुकान है। लेकिन गगन का पारिवारिक माहौल ही शिक्षा से जुड़ा रहा है। क्योंकि उसकी बहन जहां एक डॉक्टर है तो वह खुद यूपी के इलाहाबाद से आईआईटी की तैयारी करता रहा। लेकिन गगन के सफलता की मंजिल यही तक सीमित नहीं था। क्योंकि यूपीएससी की तैयारी करते हुए गगन चार बार असफल भी हो चुका था। तो इस पांचवे इंटरव्यू के बाद गगन का चयन यूपीएससी में सफलता के साथ हुआ। और इस बार यूपीएससी में गगन ने 556वां रैंक हासिल किया। वैसे चार इंटरव्यू में असफल होने के बाद गगन का मनोबल टूट चुका था। और उसने प्राईवेट जॉब की तैयारी में जुट गया। लेकिन उसकी मां ने गगन को समझाया कि हारने की जरुरत नहीं। बल्कि जिस लक्ष्य पर चले हो, तो मेहनत करते रहो। सफलता हर हाल में मिलेगा। गगन ने शुरुआती अध्ययन सरिया के ही स्कूल से किया था। पढ़ाई में तेज गगन को कभी भी एक्सट्रा क्लॉस और कोंचिग की जरुरत नहीं पड़ा। लिहाजा, शुरुआती पढ़ाई के बाद गगन छोटानागपुर के इंटर कॉलेज से इंटर का पढ़ाई पूरा किया। और इसके बाद इलाहाबाद से आईआईटी की तैयारी शुरु कर दिया।