अज्ञात अपराधियों के हमले में घायल प्रभु की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम
- एक अगस्त की रात को प्रभु पर हुआ था हमला
- पुलिस ने लोगों को शांत कर हटाया जाम, दाह संस्कार के लिए दिए पांच हजार
गिरिडीह। पचंबा थाना क्षेत्र के पेसराबहियार के रहने वाले प्रभु दास की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे मर्माहत उसके परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार की सुबह चेताडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मनोज साहू, झामुमो नेता शहनवाज अंसारी सहित कई लोग भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मौके मृतक के परिजनों ने बताया कि 1 अगस्त की रात को करीब 9 बजे प्रभु दास घर के बाहर घायल अवस्था में मिले थे, जिसके बाद परिजनों ने प्रभु को सदर अस्पताल ले गए। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कहा कि मामले में पुलिस के द्वारा अब तक कोई करवाई नहीं की गई है।
इधर सड़क जाम की सूचना पाकर पचंबा थाना प्रभारी मंटु कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया। इस दौरान थाना प्रभारी मंटु कुमार ने मृतक बेटे को दाह संस्कार के लिए 5 हजार देने के साथ ही मामले में जल्द दोषियों के खिलाफ करवाई का आश्वासन दिया।