LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कॉपी किताब की आर्यन फैक्ट्री में लगी भीषन आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

  • फैक्ट्री मालिकों ने कहा की सीबीएसई के किताबों की हो रही थी छपाई

गिरिडीह। गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा के परसाटांड़ गांव में संचालित कॉपी किताब बनाने छापने वाली आर्यन फैक्ट्री में मंगलवार की देर रात को भीषण आग लग गई। आग लगने से करीब एक करोड़ के मशीन के साथ कॉपी और किताब जल कर राख हो गया। देर रात को लगी भीषण आग पर बुधवार की अहले सुबह तक काबू पाया जा सका। इस दौरान घटना की जानकारी मिलने के बाद आर्यन फैक्ट्री के मालिक विजय सिंह व मिंटू बरनवाल भी अहले सुबह फैक्ट्री पहुंचे। तब तक घटना की जानकारी मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड भी मौके पहुंची और आग पर काबू पाने में जूट गए। काफी प्रयास के बाद जब आग पर काबू पाया गया तो फैक्ट्री में लगे कई महंगे मशीन के साथ सीबीएसई, एमबीबीएस समेत कई महत्पूर्ण कोर्स के महंगे किताबो के साथ कॉपी के सारे स्टॉक जल चुके थे। इस दौरान मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई थी।

फैक्ट्री मालिक विजय सिंह और मिंटू बरनवाल के अनुसार सारे कोर्स के अध्ययन शुरू होने के कारण सीबीएसई, एनसीआरटी और एमबीबीएस के कई महंगे किताब को लगातार छपाई चल रही थी, क्योंकि सीबीएसई के नए सत्र का शुरुवात हो चुका था और कई स्कूलों से लगातार डिमांड भी किए जा रहे थे। कहा कि फैक्ट्री में लगे आग के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है। वैसे फैक्ट्री मालिकों की माने तो आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट के रूप में सामने आया है और शार्ट सर्किट मशीनों के पास से कही हुआ, जिसे आग फैलता गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons