LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

भीड़ की पीटाई से हुए चोर की मौत के बाद एक गिरफ्तार, ग्रामीणों ने किया गिरिडीह मुफ्फसिल थाना का घेराव

गिरिडीहः
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शादीगवारों गांव में चोर की बेरहमी से पीटाई से हुई मौत की घटना के दुसरे दिन सोमवार को आदिवासियों ने थाना का घेराव कर दिया। घेराव में शादीगवारों गांव के फूलचंद बॉस्के और सोनालाल बॉस्के समेत कई आदिवासी महिलाएं भी थाने का घेराव करने पहुंची थी। थाना का घेराव कर रहे आदिवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीटाई से सिमरिया गांव निवासी विनोद चाौधरी का मौत हुआ। और विनोद को गांव के कई आदिवासी ग्रामीणों ने पीटा। लेकिन पुलिस सिर्फ बीरालाल को गिरफ्तार कर ले गई। क्योंकि चोरी का आरोपी मृतक विनोद चाौधरी शनिवार की देर रात उसके घर पर ही बकरी चुराने घुसा था। लेकिन चोरी की घटना के दौरान ही उसे बीरालाल ने दबोच लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पीटकर उसकी हत्या कर दी। लेकिन दुसरे दिन पुलिस सिर्फ बीरालाल को गिरफ्तार कर लाई। ग्रामीणों के साथ थाना का घेराव करने पहुंचे फूलचंद और सोनालाल ने पुलिस को पकड़ना ही था, तो वो पूरे गांव को पकड़ती, सिर्फ बीरालाल को क्यों पकड़ कर लाई। थाना का घेराव करने के क्रम में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी भी किया।

वैसे घेराव के क्रम में ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि पहले भी विनोद उनके गांव चोरी करने घुसा था। और उसे ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा है लेकिन हर बार पुलिस उसे थाना से ही छोड़ देती है। ग्रामीणों द्वारा सौंपने के बाद कभी उसे जेल नहीं भेजा गया। इस बीच जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी विनय राम और मुखिया लखीचंद किस्कू समेत कई थाना पहुंचे। और घेराव कर रहे ग्रामीणों को किसी तरह शांत कर वापस भेज दिया। वहीं देर शाम आरोपी बीरालाल को जेल भेज दिया गया। लेकिन थाना प्रभारी विनय राम ने खुद को सक्षम पदाधिकारी नहीं होने का हवाला देकर जेल भेजने की पुष्टि करने से इंकार कर दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons