आईसा और इन्कलाबी नौजवान सभा ने मनाया शहादत दिवस
- शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को दी श्रद्धांजली
- शहर में मार्च निकालकर केन्द्र व राज्य सरकार पर बोला हमला
गिरिडीह। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर भाकपा माले के छात्र-युवा संगठन आईसा और इन्कलाबी नौजवान सभा ने शहर में छात्र-युवा अधिकार मार्च निकाला। मार्च में शामिल कार्यकर्ता हेमंत सरकार वादा निभाओ, खतियान आधारित स्थनीय नीति बनाओ, पांच लाख रोजगार कहाँ है ये बतलाओ के नारे लगाते हुए शहर का भ्रमण किया। मार्च गिरिडीह झंडा मैदान से निकलकर बाजार भ्रमण करते हुए एसपी कोठी के पास स्थित भगत सिंह की प्रतिमा तक पहुंची और माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी जिला सचिव पूरन महतो, आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय, पार्टी राज्य कमिटी सदस्य परमेश्वर महतो, सीताराम सिंह, राजेश यादव, भोला मंडल, कौशल्या दास, किशोरी अग्रवाल, राजेश सिन्हा, रामेश्वर चौधरी मौजूद थे। वहीं मार्च का नेतृत्व आरवाईए जिला सचिव अशोक मिस्त्री, उपाध्यक्ष प्रीति भास्कर, असगर अली, कुलदीप राय, जिला सह सचिव पूरन कुमार महतो, धर्मेंद्र यादव कर रहे थे।
इस मौके पर संबोधित करते हुए जिला सचिव पूरन महतो ने कहा कि जिस तरीके से पूरे देश के अंदर मोदी और उसकी भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग करते हुए पूरे जनमानस के बीच साम्प्रदायिकता का जहर फैला रही है है ये देश के संविधान को तोड़ने की साजिश है। पूरे देश में बेरोजगारी, भुखमरी चरम पर है और देश की मोदी सरकार तमाम वर्षों से अर्जित किये हुए सरकारी संस्थानों को कॉरपोरेट के हाथों नीलाम कर रही है।
आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय ने कहा की पांच लाख सालाना रोजगार देने और झारखंड के स्थानीयता नीति को खतियान के आधार पर परिभाषित करने का वादा करके सत्तासिन हुई झारखंड की हेमंत सरकार का भी रवैया कमोबेस केंद्र के नक्शे कदम पर ही है। न तो नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले हैं और न ही स्थानीयता नीति मिली है। बल्कि इसके उलट नौजवानों को भाषा अतिक्रमण के सवाल पर उलझा कर सरकार ने रख दिया है।
मार्च में उज्ज्वल साव, राजेश विश्वकर्मा, विक्रम आनन्द राय, कामेश्वर यादव, अमन पांडेय, कुश कुशवाहा, भोला महतो, खुर्शीद आलम, कमरुद्दीन अंसारी, प्रवीण यादव, रमेश साव, दयानंद चौधरी, शिवम मंडल, रंजीत यादव, सोनू रवानी, गुफरान, ताज हसन, राजू सिंह, सनातन साव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।