LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने के कारण गिरिडीह की छात्राएं हुई सीयूटी की परीक्षा से वंचित

गिरिडीहः
परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद भी गिरिडीह के बिरनी की कई छात्राएं सीयूटी में शामिल नहीं हो पाई। जबकि अलग-अलग कैटेगरी की छात्राओं ने परीक्षा शुल्क जमा तक कर दी थी। सीयूटी का परीक्षा केन्द्र झारखंड और बंगाल में बनाया गया था। बिरनी की कई छात्राएं परीक्षा देने के लिए अपने-अपने केन्द्र पहुंची। लेकिन एन वक्त पर वेबसाईट ठप रहने के कारण एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पाया। लिहाजा, परीक्षा देने से वंचित छात्राओं में ललिता कुमारी, तरन्नुम खातून, श्रवण कुमार वर्मा, स्न्नेहा कुमारी, तानिया कुमारी, सोनी कुमारी, मुकेश कुमार और अमर राय ने कहा कि सीयूटी की परीक्षा दो पालियों में लिया जाना था। पहले पाली के लिए कई स्टूडेंट का एडमिट कार्ड डाउनलोड हुआ, तो वैसे छात्रों ने परीक्षा दिया भी। लेकिन दुसरे पाली की परीक्षा जब होना था, तो वेबसाईट से एडमिट कार्ड ही डाउनलोड नहीं हो पाया। जबकि सीयूटी की परीक्षा को लेकर ऑनलाईन फार्म भरा गया था। जिसमें अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति के लिए छह सौ 50 रुपए, तो ओबीसी कैटेगरी के छात्रों ने सात सौ 50 रुपए का भुगतान किया था। छात्रों का आरोप था कि छह और सात एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का अंतिम तिथि था। लेकिन दोनों दिन वेबसाईट ठप रहा। जिसके कारण दुसरे पाली के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons