जमीन कारोबारी हाजी रिजवान के जमीन को फर्जी दस्तावेज पर बेचनें के आरोपी भाईयों को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने भेजा जेल
गिरिडीहः
फर्जी दस्तावेज पर जमीन बेंचने के आरोप में गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने शहर के धरियाडीह से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने जिन दो आरोपियों को जेल भेजा है उसमें ब्रहमदेव शर्मा और दीपक शर्मा शामिल है। पुलिस ने दोनों को शुक्रवार दोपहर को उनके घर से गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ बिरला ओपन मांइड स्कूल के निदेशक और जमीन कारोबारी हाजी रिजवान ने नगर थाना में केस दर्ज कराया था। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी सगे भाई है और दोनों के खिलाफ जमीन कारोबारी हाजी रिजवान ने नगर थाना को आवेदन देकर आरोप लगाते हुए कहा कि बिरला मांइड ओपेन स्कूल के पिछले हिस्से में उनका दो एकड़ का प्लाॅट हैै। और इसी प्लाॅट में ब्रहमदेव और दीपक शर्मा को तीन साल तक रहने के लिए दिया गया था। लेकिन जब खाली करने का वक्त आया, तो दोनों भाईयों ने प्लाॅट खाली करने से इंकार कर दिया। और गिरिडीह रजिस्ट्री कार्यालय में साल 1972 के डीड के आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके प्लाॅट को बेच दिया। इस पूरे फर्जीवाडे का खुलासा तब हुआ। जब रजिस्ट्री कार्यालय से दस्तावेजों की जांच कराई गई, जिसमें रजिस्ट्री कार्यालय ने किसी जमीन का खरीद-ब्रिकी से ही इंकार कर दिया था। इसी खुलासे के बाद नगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपी भाईयों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी, और मामले को सही पाते हुए दोनों को गिरफ्तार शुक्रवार को जेल भेज दिया।