144 सीटों के स्वाअध्याय पठन पाठन लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ
- बच्चों के पढ़ाई में मील का पत्थर साबित होगी ये लाइब्रेरी: शालिनी
कोडरमा। शिक्षा का हब पानी टंकी रोड स्थित बुधवार को 144 सीपेड स्वाध्याय लाइब्रेरी से जुड़ने से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को एक नया आयाम मिला है और बच्चे 24 घंटे के लिए यहां सेल्फ स्टडी कर सकेंगे। उन्हें घर की तरह अच्छा माहौल अन्य विद्यार्थियों से भी मिल सकेगा। ज्ञान संकल्प लाइब्रेरी में छात्रों को 350 रुपया महीने में प्रत्येक दिन 4 घण्टे बैठने की सुविधा के साथ-साथ किताब रखने के लिए एक बॉक्स एवं मोबाइल चार्ज के लिए कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं पूरी लाइब्रेरी में वाईफाई का सुविधा, एसी के साथ सीसीटीवी कैमरा तीसरी आंख से नजर रखेगा। ज्ञान संकल्प लाइब्रेरी के संचालक अजय कुमार ने बताया कि बालिकाओं के लिए कुछ छूट जरूरत के अनुसार दी जाएगी। वहीं विद्यार्थियों को शांत वातावरण में पढ़ाई मिले उसकी विशेष व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही पीने का शुद्ध पानी, विभिन्न तरह के अखबार एवं किताबे उपलब्ध कराई जाएगी।
लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा शालिनी गुप्ता ने कहा कि नई पीढ़ी के बच्चे को पठन पाठन के लिए बेहतर मोहौल मिले इसके लिए ये लाइब्रेरी मील का पत्थर साबित होगी। गांव के छात्र भी पढ़ने लिखने के लिए रुचि निरंतर बनी रहे इसके लिए यह लाइब्रेरी प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी। साथ ही बच्चों को कंपटीशन संबंधित जानकारी भी यहाँ से उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक अमूल धरोहर है और किताबो के काले अक्षरों में बच्चों का सुनहरा भविष्य छिपा होता है।
मौके पर नंदनी कुमारी, प्राची पूर्वा, रामदेव यादव, दुर्गा राम, राजकिशोर यादव, विद्या सागर आर्य, सन्नी कुमार ,आकाश कुमार,दिप्पू कुमार, मुकेश शर्मा, अभिषेक कुमार, उमेश राम, मुकेश कुमार, आंनद गुप्ता, सुशील अग्रवाल, नरेंद्र सिंह चंदेल, विनोद राम, रिया देवी, आशा देवी आदि उपस्थित थे।