सीसीएल क्षेत्र के भदुआ पहाड़ी में बैर तोड़ने के क्रम में खंता में गिरा दस वर्षीय करण
- परिजनों में मचा कोहराम, स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चे को निकालने में जूटी पुलिस
गिरिडीह। सीसीएल क्षेत्र के भदुआ पहाड़ी के समीप एक अवैध कोयला खंता में शुक्रवार की सुबह दस बजे बैर तोड़ने के क्रम में एक दस साल का बच्चा गिर गया। बच्चा खंता में कितनी गहराई में गिरा है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन बच्चा इसी थाना इलाके के पेशरा बहियार का रहने वाला है। बच्चे की पहचान दस साल के करण भुइयां के रूप में किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीसीएल के जीएम बशाक चौधरी, पीओ और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत कई पुलिस जवान भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार दस साल का करण भुइयां अपने कुछ दोस्तों के साथ बनियाडीह पहाड़ी के समीप बैर चुनने गया हुआ था। करण अवैध खंता के समीप लगे बैर के पेड़ के पास पहुंचा और बैर तोड़ने लगा। इसी क्रम में पैर फिसलने के कारण वह गहरे खंता में जा गिरा। करण के खंता के बाद उसके साथ आये दोस्तों ने इस बात की जानकारी उसके परिजनों को दी। जिसके बाद इलाके में कोहराम मच गया। लोगांे की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। फिलहाल स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।