तेलोडीह पंचायत पहुंची गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और विधायक सुदिव्य सोनू
- मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का आवेदन फार्म भरने में आ रही समस्याओं से हुई अवगत, दिया आश्वासन
गिरिडीह। मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को लेकर आ रहे अड़चन को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह सहित कई पार्टी नेता मंगलवार को सदर प्रखंड के तेलोडीह पंचायत भवन पहुंची। इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन पंचायत भवन में मौजूद मुस्लिम समुदाय की महिलाआंे से सम्मान योजना का फार्म भरने में हो रहे परेशानियों से अवगत हुई। साथ ही जल्द ही परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया।
पंचायत भवन में लगे कैंप को लेकर कल्पना सोरेन ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन अपने बहनों को लेकर फिक्रमंद है और उनके परेशानियों को देखते हुए ही सीएम हेमंत ने इस योजना की शुरूआत की है। सीएम के साथ विभागीय सचिव और अधिकारी भी चिंतित है की फार्म भरने में जो समस्याएं आ रही है उसे दूर कैसे किया जाए। कल्पना सोरेन ने कहा कि फार्म भरने से लेकर योजना का लाभ दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों के साथ बैठके कर रहे है।