LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में वेंटिलेटर चालू करने को लेकर सदर विधायक सोनू ने उपलब्ध कराया टेक्नीशियन और छह नर्स

जरुरतमंद को वेंटिलेटर रियायत दर पर मिले या निःशुल्क, सिविल सर्जन असमंजस में

विधायक सोनू का प्रयास निःशुल्क मिले सुविधा

गिरिडीहः
कोरोना काल में पक्ष-विपक्ष के सांसद-विधायक जहां अब भी गायब है। वहीं गिरिडीह में ही स्वास्थ सुविधा अब भी राम भरोषे ही दिख रहा है। परिणाम स्वरुप जिले में वेटिंलेटर मिला तो उसे चलाने के लिए टेक्नीशियन की कमी रही। लिहाजा, कोरोना संक्रमितों को गिरिडीह में सही इलाज नहीं मिलने के कारण अब तक सैकड़ो संक्रमितों की मौत हो चुकी है। और महज बयानबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। क्योंकि जिले को पहला वेंटिलेटर भी झामुमो के सदर विधायक के प्रयास से तो मिला। लेकिन टेक्नीशियन का अभाव रहने के कारण शुरु नहीं हो पाया। वहीं अब एक बार फिर गिरिडीह के सत्तारुढ़ झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से सोमवार को वेंटिलेटर चलाने के लिए हेंमत सरकार ने गिरिडीह को तीन टेक्नीशियन के साथ एक प्रबंधक और छह नर्स उपलब्ध कराया। लिहाजा, अब इंतजार है बाॅक्स में बंद पड़े वेंटिलेटर को सिर्फ इंस्टाॅल करने का। क्योंकि तीनों टेक्नीशियन, एक प्रबंधक और छह नर्स सोमवार को गिरिडीह पहुंचे। तो विधायक सोनू के साथ सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल ने सदर अस्पताल के आईसीयू सपोर्टेड बेड को दुबारा चालू करने पर चर्चा किया। माना जा रहा है कि सदर अस्पताल का आईसीयू सपोर्टेड बेड संभवत अगले कुछ दिनों में शुरु हो सकता है। जिसे कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के दौरान जरुरत पड़ने पर वेंटिलेटर उपलब्ध हो सकें। हालांकि सोमवार को टेक्नीशियन और नर्स मिलने के बाद सदर विधायक ने राहत का सांस तो लिया। लेकिन वेंटिलेटर की सुविधा जरुरतमंदो को निःशुल्क मिले या रियायत दर पर उपलब्ध कराया जाएं। इस पर फिलहाल सिविल सर्जन निर्णय नहीं ले रहे है। जबकि विधायक सोनू का प्रयास है कि वेंटिलेटर की जरुरत पड़ने पर जरुरतमंदो को निःशुल्क उपलब्ध मिले। इसे लेकर सिविल सर्जन खुद ही असंमजस है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons