शिक्षकों ने मंत्री रामेश्वर उरांव के बयान की की निंदा
- काला फीता बांधकर जताया विरोध
गिरिडीह। तिसरी अखिल झरखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के तिसरी इकाई के शिक्षकों ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के द्वारा एक पक्षीय ब्यान के खिलाफ काला फीता बांध कर स्कूल में कार्य करते हुए विरोध जताया गया। प्रखंड के किशुटांड़ स्कूल में तिसरी इकाई संघ के सचिव दिनेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में कई शिक्षकों ने विरोध जताया। विरोध जताने में महेश बरनवाल, मो. इजहार, मनोज कुमार, संजय कुमार सहित कई शिक्षक शामिल है।
Please follow and like us: