LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

  • शिक्षण संस्थानों में हुए कई कार्यक्रम

गिरिडीह। प्रखंड के विभिन्न सरकारी तथा गैर शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपति डा. एस राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। कोचिंग संस्थान में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।


द सक्सेस मंत्रा कोचिंग सेंटर व एम्बिशन फीचर क्लासेज गावां में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में बोलते हुए शिक्षक अजित पांडेय ने डा. एस. राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शाे पर चलने की प्रेरणा लेने की छात्राओं से अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षक गाईड होते हैं। वे वहीं है जो हमें उन रास्तों पर चलना सिखाते हैं जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नहीं बल्कि अपनी टीचर्स की बातों को मानकर अच्छा बनना है।


समारोह में एम्बिशन फीचर क्लासेज के संस्थापक जितेंद्र कुमार ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. एस. राधाकृष्णन से उनके एक छात्र ने जब 5 सितंबर के दिन उनका जन्म दिन मनाने की इजाजत मांगी तो उन्होंने कहा कि उनके जन्म दिन के शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाये। इसीलिए 5 सितंबर 1962 से भारत में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। कहा कि डा. एस राधाकृष्णन का सपना था कि शिक्षक हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ दिमाग वाले व्यक्ति ही हो। कार्यक्रम में भीम यादव, पूजा कुमारी, खुशी कुमारी, दिशा कुमारी, नितेश कुमार, श्रवण कुमार, अंकेश कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल हुई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons