LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले की अगुवाई में ऊर्जा मित्रों और संवेदक के बीच हुई वार्ता

  • वार्ता सफल होने पर काम पर लौटे ऊर्जा मित्र
  • माले नेता ने ठेका मजदूरों से संगठित रहने का किया अहवान

गिरिडीह। गिरिडीह में मीटर रीड करने वाले घर घर से मीटर रिडींग नहीं कर रहे थे। जिसका मुख्य कारण नए भेंडर ने काम लिया पुराना भेंडर ने काम छोड़ दिया था। सारा सिस्टम अस्त व्यस्त था। नये भेंडर अपने स्टाईल से काम करवाना चाहता था जिसकी शिकायत भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा को मिली। उन्होंने मामले को गहराई से लिया और तुरंत माले नेता राजेश यादव के साथ आंदोलन में सभी ऊर्जा मित्रों के साथ उतर गए। कई बार वार्ता हुई किन्तु असफलता हाथ लगी। लेकिन मंगलवार को पावर हाउस में बंगाल और झारखंड के संवेदक के साथ उर्जा मित्रों की उपस्थिति में माले नेता राजेश सिन्हा व राजेश यादव ने वार्ता हुई। वार्ता में उर्जा मित्रों की मांगे मानी जाने के बाद सभी कार्य में लौट के काम शुरू कर दिए है।

मौके पर माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने गिरिडीह के सभी ठेका मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि संगठित रहे और माले का संगठन में जुड़े वरना ठेकेदार आपको न घर न घाट का छोड़ेंगे। कहा कि आकांक्षा संस्थान में सभी ठेका मजदूर और ड्राइवर का लेबर आॅफिस में आंदोलन कर के सेलेरी मांले ने बढ़वाया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons