LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

भंडारी पंचायत में उपमुखिया चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर धरना

  • वार्ड सदस्यों ने पुनः चुनाव कराने की की मांग

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के भंडारी पंचायत में उपमुखिया चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर वार्ड 11 के किरण देवी अपने 7 वार्ड समर्थको के साथ तिसरी ब्लॉक में धरना दिया। जिसमें मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव के अलावे विजय यादव, मंटू यादव, महेश यादव, मनीष कुमार, संजू कुमार आदि लोग मौजूद थे।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि ये चुनाव एक तरफा हुआ है बीडीओ संतोष प्रजापति पहले भी कई योजना तालाब, कुंआ, गाय सेड में मोटी रकम लेकर योजनाओं में अपना हस्ताक्षर कर कार्य को पूर्ण किया है। ऐसे ही उपमुखिया चुनाव भंडारी पंचायत में मोटी रकम लेकर एक तरफा उपमुखिया चुनाव किया गया है। उन्होंने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि गलत तरीके से किये गए उपमुखिया चुनाव को रद्द कर पुनः चुनाव कराया जाये।

समाजसेवी सुरेश सिंह ने कहा कि क्रॉस चिन्ह मतदान के कारण जो वोटिंग को रद्द किया गया है वो गलत है क्योंकि इस तरह जमुआ प्रखंड एवं अन्य प्रखंडों में क्रॉस चिन्ह में लगा मतदान वहां का निवार्चन पदाधिकारी सही मना है तो यहां क्यों नहीं माना जा रहा है। सभी स्थानों के लिए नियम बराबर होता है।

इधर बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि उपमुखिया का चुनाव नियमसंगत कराया गया है, लेकिन भंडारी पंचायत के ग्रामीण और वार्ड के द्वारा उपमुखिया का चुनाव फिर से कराने की मांग की जा रही है। जिसे देखते हुए जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी से मार्गदर्शन मांगा गया है। जैसा आदेश मिलेगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons