LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पेंशन जयघोष महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर एनएमओपीएस की टीम का दौरा जारी

  • जिले के सरिया बगोदर, बिरनी, राजधनवार, डुमरी और पीरटंाड़ के साथियों को किया अहवान
  • एनपीएस कर्मियों के उत्साह और जुनून से मिलेगी सफलता: मुन्ना कुशवाहा

गिरिडीह। एनएमओपीएस के बैनर तले 26 जून को रांची में आहुत पेंशन जयघोष महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर एनएमओपीएस की टीम लगातार दौरा कर रही है। इसी क्रम में बुधवारर को एनएमओपीएस के जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में दो टीम ने जिले के सरिया, बगोदर, बिरनी, राजधनवार, डुमरी और पीरटंाड़ के प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालयों के साथ सरकारी कार्यालयों स्वास्थ्य विभाग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सभी एनपीएस कर्मियों से संपर्क स्थापित किया तथा आगामी 26 जून को पेंशन जयघोष महासम्मेलन में भारी से भारी संख्या में राँची चलने का आह्वान किया।

मौके पर जिला संयोजक श्री कुशवाहा ने कहा कि एनपीएस कर्मियों का उत्साह और जुनून निश्चित रूप से झारखंड के इतिहास में एक इबारत लिखेगा और नई पेंशन स्कीम जैसे राक्षसी वित्तीय प्रणाली को खत्म करके सामाजिक सुरक्षा की पक्षधर पुरानी पेंशन को बहाल करायेगा। प्रान्तीय मीडिया प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने सभी संगठनों द्वारा मिल रहे सहयोग को लेकर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि लगभग दो हजार कर्मियों की उपस्थिति गिरिडीह जिले से होगी। प्लस टू शिक्षक संघ के प्रान्तीय संगठन मंत्री डॉ. विमलेन्दु कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह हमारी अस्मिता की लड़ाई है, उन्होंने सभी प्लस टू शिक्षकों से आह्वान किया कि अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनायें।

टीम में प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, मिथुन राज, जितेंद्र कुमार, सचिन कुमार चौड़े, झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ गिरिडीह जिला इकाई के सचिव ऋषिकान्त सिन्हा, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के संयोजक विकास सिन्हा, प्रान्तीय संगठन मंत्री डॉ विमलेन्दु कुमार त्रिपाठी शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons