पांच सूत्री मांगों को लेकर झामस की अगुवाई में माले ने प्रखंड कार्यालयों में दिया धरना
- बीडीओ को राष्ट्रपति के नाम सोंपा ज्ञापन
गिरिडीह। जन सवालों सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को देशव्यापी कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम 5 सूत्री मांग भी सोंपा गया। सदर प्रखंड कार्यालय में भी झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया और भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, झामस नेता मनोज यादव, पंकज वर्मा एवं मो0 इफ्तिखार अंसारी के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोंपा गया।
मौके पर माले नेताओं संबोधित करते हुए कहा कि, देश में लोकतंत्र और संविधान को ताक पर रखकर बुलडोजर राज थोपने के बहाने करोड़ों गरीबों के ज्वलंत सवालों को अनदेखी करने की साजिश की जा रही है। कहा कि जन सवालों को हल करने में पूरी तरह से विफल मोदी सरकार लोकतंत्र और संविधान को ताक पर रखकर बुलडोजर राज थोपने के बहाने गरीबों के सवालों की अनदेखी कर रही है। देश के गरीब रोटी कपड़ा और मकान के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। वहीं मोदी सरकार रात-दिन एक कर कार्पोरेटों की तिजोरी भरने का काम कर रही है।
कहा कि, गरीबों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए वास-आवास कानून बनाने की आवश्यकता है। वहीं मनरेगा मजदूरों के लिए न्यूनतम 600 रूपये की मजदूरी की गारंटी देने के साथ ही किसानों के लिए एमएसपी कानून बनाने की आवश्यकता है।
मौके पर माले के मनोज कुमार यादव, संजय यादव, पंकज कुमार वर्मा, मो0 इफ्तेखार अंसारी, मो0 इकराम अंसारी, मो0, नौशाद आलम, मो0, नासिर शेख, अनिल यादव, राजकुमार यादव, राहुल यादव, लिलमुनी देवी, अनिता देवी, चांदमुनि देवी, अंजली देवी, लीलावती देवी, बड़की देवी, बुंदिया देवी, प्रमोद यादव, नारायण महतो, अजय यादव मो0 असगर अली, मो0 सरफराज अंसारी, संझली देवी, मंझली देवी, जयंती देवी समेत अन्य मौजूद थे।
इधर सरिया में भी देशव्यापी कार्यक्रम के तहत झामस की अगुवाई में माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सरिया मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के नाम बगेदर सरिया अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार को 16 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा। मौके पर माले के राज्य कमिटी सदस्य भोला मंडल, जिला परिषद सदस्य लालमणि यादव, विजय सिंह, केदार मंडल, जिम्मी चौरसिया, सुदामा राम सहित अन्य नेताओं ने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान को ताक पर रखकर बुलडोजर राज थोपने के बहाने करोड़ों गरीबों के ज्वलंत सवालों की अनदेखी करने की साजिश की जा रही है।