LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कांग्रेसी नेता की शिकायत पर निर्माणधीन बेन्ड्रो पुल की जांच करने पहुंचे अधीक्षण अभियंता

  • निर्माणधीन पुल की बारीकी से की जांच
  • बगैर मापी के ही पाईल की गहराई के मामले में की गई थी शिकायक: अधीक्षण अभियंता

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित बेन्ड्रो सकरी नदी पर निर्माणाधीन पुल में कांग्रेस नेता गणेशचंद्र की शिकायत पर सोमवार को अधीक्षण अभियंता जवाहर लाल गुप्ता, विशेष कार्यपालक अभियंता वीरमनी प्रसाद व जिला कार्यपालक अभियंता विजय कुमार बेन्ड्रो पहुंचे और निर्माणाधीन पुल की जांच की। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पाइलिंग की जांच की और वहां कार्यरत मजदूरों से बातचीत की। उन्होंने पुल के पाया की ढलाई को भी बारीकी से देखा और सीमेंट की मात्रा व गुणवत्ता की भी जांच की। बाद में उन्होंने रजिस्टर रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया और रजिस्टर रिकॉर्ड से ही आगे की कार्रवाई की बात कही।

उन्होंने कहा कि पाईल की गहराई के मामले में शिकायकर्ताओं द्वारा बगैर मापी किए ही इसकी शिकायत की गई थी। जिसमें एक मुंशी का नाम आया था कि उसी ने पाईल की गहराई 8-9 मीटर बताई थी। हालांकि इस प्रकार की बात कहने से सभी ने सीधा इनकार किया है। पाईल की गहराई रजिस्टर रिकॉर्ड में अंकित है। जिससे आगे की जांच की जाएगी।

मौके पर सहायक अभियंता दयानंद राम, विमल किशोर सिंह, कनीय अभियंता राम भगत, जय प्रकाश सिंह, कांग्रेस से गणेश चंद्र, रंधीर चैधरी समेत कई लोग उपस्थित थे।

इधर पुल निर्माण के पेटी कॉन्ट्रैक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हे व कंस्ट्रक्सन कंपनी को बदनाम करने व निजी स्वार्थ साधने के लिए कुछ लोगों द्वारा ऐसा कार्य किया गया था। मगर जांच टीम ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons