LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सुहाग की लंबी आयु की कामना के साथ सुहागिनों ने की हरितालिका तीज

  • माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना में जूटी रही महिलाएं

गिरिडीह। अखंड सुहाग के पावन पर्व हरियाली तीज का उत्साह मंगलवार को गिरिडीह में भी देखने को मिला। सुबह से ही सुहागिन महिलाएं तीज व्रत के अनुष्ठान की तैयारी में जुटी हुई थी। अखंड सुहाग का प्रतीक भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना को लेकर ही गिरिडीह के हर मंदिरों में उत्साह दिखा। इस दौरान सुबह में जहां सुहागिनों ने पूजा अर्चना के लिए पूजन समानों की खरीदारी करती नजर आई। फल के साथ माता पार्वती को अर्पण करने के लिए श्रृंगार के समानों के साथ मिठाई की खरीदारी करती दिखी। वहीं घरों में भोग लगाने के लिए व्यंजन बनाने में सुहागिनें व्यस्त रही। वहीं देर शाम पूजा के निर्धारित वक्त के आते ही सुहागिनों ने अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना की।

इधर तीज को लेकर मंदिरों में भी पूजा अर्चना को लेकर सुहागिनों की भीड़ दिखी। सोलह श्रृंगार के साथ हाथ में मेहंदी रचकर सुहागिनों ने पुजारी मंत्रोचार के बीच माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना की और सुहाग के दीर्घायु होने की कामना की। मौके पर सुहागिनों ने माता पार्वती को श्रृंगार भी अर्पण किया। कमोबेश, शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में सुहाग की लंबी आयु की कामना के लिए सुहागिनों ने पूजा अर्चना करते हुए हरियाली तीज की कथा का श्रवण भी की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons