LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

देवरी पावर सब स्टेशन में लगा भीषण आग, लाखांे के नुकसान का अनुमान

  • मुख्य बाजार समेत दर्जन भर गांव में बिजली आपूर्ति ठप

गिरिडीह। गिरिडीह के देवरी प्रखंड के देवरी गांव के पावर सब स्टेशन में मंगलवार शाम अचानक आग लग गई। पावर सब स्टेशन के एक बड़े ट्रांसफर में आग लगने की बात कही जा रही है। जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड भी देवरी पावर सब स्टेशन पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। जबकि जानकारी मिलने के बाद देवरी अंचल अधिकारी और देवरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची, और घटना की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार सब स्टेशन में आग लगने का कारण शॉर्टसकिट बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाया है। वैसे बिजली बोर्ड के अधिकारियों की माने तो आग लगने के कारण लाखों के नुकसान होने की बात कही जा रही है। फिलहाल, बोर्ड के अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है कि सब स्टेशन में आग लगने से कितने का नुकसान हुआ, और आग किसके लापरवाही के कारण लगा है। इधर आग लगने के कारण देवरी मुख्य बाजार समेत दर्जन भर गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

बिजली बोर्ड के एई का दावा है कि सब स्टेशन में सिर्फ जैंफर में आग लगी है और लाखों का नुकसान हुआ है। जबकि बिजली आपूर्ति देर शाम तक जारी होने की उम्मीद है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons