साइबर अपराध से जुड़े अंतर जिला स्तरीय चार अपराधियों को दबोचने में पुलिस को मिली सफलता
- एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा न्यूड वीडीओ कॉल व एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर करते थे ठगी
गिरिडीह। साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप गिरिडीह के साथ दूसरे जिले के अपराधी भी अब जेल जा रहे है। इसी क्रम में एक बार फिर साइबर अपराध से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने प्रेसवार्ता करते हुए गिरफ्तार अपराधियांे के बाबत जानकारी दी। हालांकि अब भी मास्टर माइंड अजय मंडल फरार है जिसे दबोचने में पुलिस जुटी हुई है। फरार अपराधी अजय मंडल इसी साइबर अपराध के जरिए अब तक करोड़ों रुपए कमा चुका है।

बताया कि गिरफ्तार चार अपराधियों में दो कोडरमा के बोकोबार निवासी अनुज पंडित और अजीत दास के साथ हजारीबाग के मान्या गांव निवासी शिवा साहू और तुर्काबाद निवासी सूरज साहू शामिल है। छापेमारी में साइबर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो के पास से एक बाइक के साथ 21 मोबाइल, 55 सीम कार्ड, 9 एटीएम कार्ड के साथ पासबुक समेत कई और सामान भी बरामद किया है।
एसपी श्री शर्मा ने बताया की चारो अपराधी युवाओं को फसाते थे, और लड़कियों का न्यूड वीडीओ कॉल युवाओं का स्क्रीन शॉट लेकर पैसे की ठगी करते थे। जबकि खाता धारकों को एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी किया करते थे।