इंटरमीडिएट परीक्षा में फैल करने वाले छात्रों ने जताया विरोध
- जैक से पुनः रिजल्ट में की संशोधन करने की मांग
गिरिडीह। गावां प्रखंड के कई छात्रों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जैक द्वारा फैल किये जाने पर विरोध जताया है और पुनः रिजल्ट में संशोधन की मांग की है। गावां के छात्र सागर बरनवाल, प्रेम यादव, जितेंद्र चौधरी का कहना है कि वर्ष 2021 में झारखंड एकेडमी काउंसिल जैक द्वारा इस बार बगैर परीक्षा दिए 11वीं रिजल्ट के आधार पर सभी छात्र-छात्राओं को 12वीं परीक्षा में पास किया गया है। लेकिन इस बीच में कई छात्र-छात्राओं को फैल कर दिया गया। जिस छात्र-छात्राओं को फैल किया गया है उनका 11वीं परीक्षा में अच्छा प्रतिशत मिला है। इसके बावजूद उन्हें फैल कर दिया गया है। इससे उनका भविष्य अंधेरे में डूबता जा रहा है।
छात्रों ने जैक से रिजल्ट में संशोधन करने की मांग की है। इधर, आम आदमी पार्टी के धनवार विधानसभा प्रभारी सागर कुमार चौधरी ने कहा है कि सरकार को इस दिशा में पहल करते हुए फैल किए गए छात्र-छात्राओं को पास कर दिया जाए। ताकि बच्चों के पढ़ाई में कोई रोड़ा न हो।