गिरिडीह में नियोजन नीति के खिलाफ छात्र यूनियन ने किया खोरीमहुआ चाौक जाम
गिरिडीहः
नियोजन नीति के खिलाफ दो दिवसीय राज्य व्यापी बंदी का असर दुसरे दिन गिरिडीह में दिखा। राज्य छात्र यूनियन के इकाई ने रविवार को खोरीमहुआ चाौक को जाम कर दिया। इस दौरान जाम का नेत्तृव छात्र यूनियन के नेता राजेश यादव कर रहे थे। जबकि सड़क जाम में कई कार्यकर्ता शामिल हुए थे। चाौक को जाम कर रहे युवाओं द्वारा हेमंत सरकार के नियोजन नीति को लेकर जमकर नारेबाजी हुई। हालांकि जानकारी मिलने के बाद धनवार थाना पुलिस वक्त पर चाौक पहुंच कर जामकर्ताओं से वार्ता किया। लेकिन छात्र यूनियन मानने को तैयार नहीं थे। लिहाजा, दो घंटे के चाौक जाम के कारण ही दोनों और वाहनों की लंबा कतार लग गया। वैसे कुछ देर बाद छात्र यूनियन के कार्यकर्ताओं ने खुद जाम हटा लिया। लेकिन जाम में फंसे वाहनों में यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ा।
Please follow and like us: