LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह कार्मेल स्कूल में एक समुदाय के छात्र द्वारा क्लास के सहपाठियों को प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला गर्माया, स्कूल प्रबंधन ने किया इंकार

गिरिडीहः
गिरिडीह के नामचीन स्कूलों में शामिल कार्मेल स्कूल एक बार फिर चर्चा में है। रीएडमिशन शुल्क मामले में जहां कार्मेल स्कूल एक वक्त विवादों मंे रहा था। वहीं अब शहर का यह इकलौता आईसीएसई बोर्ड आधारित कार्मेल स्कूल एक बड़े विवाद के कारण चर्चाओं में है। ईसाई मिशनरी से जुड़े शहर के कार्मेल स्कूल में दो दिन पहले प्रतिबंधित मांस को लेकर जमकर विवाद बना हुआ है। मामले मंे कई हिंन्दु संगठनों के सदस्यों में शिवपूजन कुमार, पंकज कंधवे समेत अन्य ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। और शिक्षा के इस मंदिर में एक समुदाय का छात्र प्रतिबंधित मांस का लंच बॉक्स लेकर आता है। और दुसरे समुदाय के दोस्तों को खिलाता है। इसे अधिक शर्मनाक बात नहीं हो सकता। हिंदु संगठन के शिवपूजन कुमार और पवन कंधवे समेत अन्य नेताओं ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरुरत है। इधर गुरुवार को इसी मामले ने ऐसा विवाद पैदा कर दिया कि इसकी चर्चा छात्रों के अभिभावक के बीच खूब रहा। और शाम होते-होते पूरे शहर में तेजी से फैला। और अब विवाद बढ़ता देख कार्मेल स्कूल प्रबंधन मामले को रफा-दफा करने के प्रयास में है। इधर इस मामले मंे कार्मेल स्कूल की प्रिसिंपल सिस्टर दिव्या से जब उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया। तो उनका मोबाइल नंबर ही सारा दिन बंद रहा। लेकिन प्रिसिंपल की जगह हालात को स्कूल के शिक्षक निर्मल झा ने संभाला, और कहा कि कक्षा छह के सेक्शन-ई एक समुदाय के छात्र ने अपने कक्षा के छात्रों को नॉनवेज के रुप में चिकन बताकर प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला अफवाह से अधिक और कुछ नहीं है। क्योंकि पूरे मामले की जांच स्कूल प्रबंधन ने भी किया है। लेकिन चिकन छोड़कर प्रतिबंधित मांस नही था। यह सही है कि दो दिन पहले क्लॉस छह के एक छात्र जिनका नाम उनकी जानकारी में नहीं है। लेकिन वो चिकन लेकर आया था। और अपने क्लॉस के एक छात्र को हाथ में दिया था। और इसी बात को स्कूल के कुछ छात्रों ने अफवाह उड़ा दिया कि एक समुदाय का छात्र प्रतिबंधित मांस लेकर पहुंचा है। और अपने दोस्तांे को खिलाया है। वैसे इस घटनाक्रम के बाद अब जो बातें सामने आई है कि उसके अनुसार स्कूल प्रबंधन ने एक-एक छात्र के अभिभावकों को उनके मोबाइल में नोटिस भेजा है। जिसमें स्कूल की और दोपहर के लंच का मैन्यू है। तो यह सख्त हिदायत दिया है कि किसी सूरत में कोई छात्र नॉनवेज लेकर घुसे ही नहीं।

Please follow and like us:
Hide Buttons