गिरिडीह के डुमरी में एसडीपीओ के नेत्तृव में एफएसटी टीम ने जब्त किया शराब का स्टॉक
गिरिडीहः
चुनाव को लेकर पैसे और शराब के अवैध कारोबार पर गिरिडीह पुलिस की पैनी नजर है। इसी क्रम में एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेत्तृव में एफएसटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को डुमरी के जीतकुंडी के खरखो मोड़ स्थित अरविंद डिपार्टमेंटल स्टोर में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर ब्रांडेड शराब का स्टॉक जब्त किया। हालांकि इस डिपार्टमेंटल स्टोर के संचालक के साथ उसके साथी द्वारा शराब का अवैध स्टॉक रख कर बेेंचा जा रहा था। और इसकी सूचना एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिलने के बाद डिपाटमेंर्टल स्टोर में जब छापेमारी हुई। तो स्टोर से मैकडेवल, इंपिरियल ब्लू, 8 पीएम, मैक डेवल, रॉयल चैलेजेंस, रॉयल स्टेग और अलग-अलग कंपनी के बीयर के बोतलों के स्टॉक जब्त किया गया। छापेमारी टीम ने इस दौरान अरविंद डिपाटमेंर्टल स्टोर के संचालक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई है। क्योंकि छापेमारी की भनक लगते ही दोनों फरार हो गए थे।