गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने किया सावन मेला का आयोजन, नुक्कड़ नाटक पेश कर देह दान का बताया गया महत्व
गिरिडीहः
सावन के मौके पर महिलाओं और युवतियों का गाना-झूमना जारी है तो उनका उत्साह भी देखते ही बन रहा है। इसी क्रम में रविवार को गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने श्याम सेवा समिति में सावन मेला का आयोजन की। सावन मेला का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया। इस दौरान प्रेरणा की अध्यक्ष अर्चना केडिया और सचिव रिया शर्मा के नेत्तृव में कई रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसकी शुरुआत आदित्य झुनझूनवाला ने गणेश वंदना कर की। प्रेरणा शाखा के सावन मेले में देह दान और रक्तदान के प्रति जागरुकता पैदा करने को लेकर सदस्याओं ने कला कुंज डांस एकाडेमी द्वारा नुक्कड़ नाटक भी पेश की। और दोनों का महत्व बताई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि आज के दौर में देह दान और रक्तदान कर जरुरतमंदो के जीने का सहारा बना जा सकता है।

नुक्कड़ नाटक के जरिए ही सदस्याओं समाज के युवाओं और युवतियों को मारवाड़ी भाषा से जुड़ने की अपील की। और बताया कि हिंदी और अंग्रेजी का महत्व है तो मारवाड़ी समाज में मारवाड़ी भाषा की भी लोकप्रियता है। इधर सावन मेला में प्रेरणा शाखा की और से कई स्टॉल लगाएं गए थे। जिसमें सावन से लेकर आने वाले त्योहारों को देखते हुए कई परिधानों की ब्रिकी भी हो रही थी। सावन मेला को सफल बनाने में कविता राजगढ़िया, प्रीति सिरोहीवाला समेत कई सदस्यों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।