राज्य कर उपायुक्त ने किया मकतपुर में नवदुर्गा टैक्सेशन नामक कार्यालय का उद्घाटन
जीएसटी, सेल्स टैक्स व इनकम टैक्स संबधित कार्य होंगे ऑनलाइन
गिरिडीह। जीएसटी, सेल्स टैक्स व इनकम टैक्स संबधित कार्यों के ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए सोमवार को शहर के मकतपुर ब्राह्म समाज के निकट नवदुर्गा टैक्सेशन नामक कार्यालय की शुरूआत की गई। कार्यालय का उद्घाटन राज्य कर उपायुक्त आशिष कुमार चैधरी ने विधिवत् रूप से फिता काटकर किये। इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठान के संचालक गौतम पांडेय को बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएं दी और टेक्स से संबंधित कार्यों के निष्पादन करने के साथ ही लोगों के वेबसाइट से संबंधित परेशानियों को दूर करने की बात कही। मौके पर अधिवक्ता चंदन सिन्हा, अधिवक्ता राजीव सिंह, ज्योतिष सिन्हा, लखन बरनवाल, दीपक पांडेय, रामचंदर पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Please follow and like us: