LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मोबाइल रिटलर्स एसोसिएशन के बैठक में गिरिडीह समेत राज्य के दुकानदारों ने किया आनलाईन कारोबार बंद करने का अपील

गिरिडीहः
आल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के झारखंड जोन की वर्चुअल बैठक शुक्रवार को हुआ। एसोसिएशन के इस वर्चुअल बैठक का संचालन जोनल उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने किया। तो बैठक में गिरिडीह समेत कई जिलो के प्रतिनिधी शामिल हुए। बैठक में लाॅकडाउन के कारण रिटेलर दुकानदारों के खराब हाल पर चर्चा किया गया। बैठक में जोनल उपाध्यक्ष ने सरकार से आम जनता और कारोबारियों के हित में नौ महीनों के ब्याज मुक्त कर्ज मोनेटोरियम लाने की मांग किया। तो रिटेलर मोबाइल दुकानदारों के लिए आर्थिक पैकेज देने की बात कही गई। जोनल उपाध्यक्ष ने कहा कि पूरे राज्य में गैर जरुरत समानों के दुकान बंद है। लेकिन आॅनलाईन कारोबार खुले तौर पर चालू है। और कोरोना संक्रमण फैलने का सबसे अधिक डर है। इसी आॅनलाईन कारोबार से ही है। तो दुसरी तरफ आॅनलाईन कारोबार ने रिटेलर मोबाइल दुकानदारों के हालत बेहद खराब कर दिया है। ऐसे में एसोसिएशन जल्द ही हेंमत सरकार से मिल कर मांग करेगा कि हर हाल में आॅनलाईन कारोबार को बंद किया जाएं। इसे संक्रमण का खतरा भी कम होगा। क्योंकि आॅनलाईन कारोबार की डिलीवरी करने वाले एक साथ कई स्थानों पर जाते है। लिहाजा, संक्रमण इनसे भी फैल सकता है। इधर बैठक में गिरिडीह के प्रतिनिधी मनीष विनायक, शाहिद अख्तर, विकास अग्रवाल, आशीष कुमार समेत कई शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons