विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएस कार्यालय के समक्ष दिया धरना
- धरना में कई स्वस्थ्य कर्मी हुए शामिल, मांगों के समर्थन में लगाए नारे
गिरिडीह। झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। धरना के दौरान कर्मियों को समायोजन का वेतन का भुगतान, एसीपी एमएसीपी प्रोन्नति का लाभ, जुलाई 2022 से बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान एवं अनुबंध चालक का बकाया मानदेय का भुगतान, एएनएम के बकाया वेतन का भुगतान शीघ्र करने आदि मांगों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही सिविल सर्जन से वार्ता भी हुई।
धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया की जिले से 2 लिपिक का अवैध तरीके से स्थानांतरण पर रोक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन की जिम्मेवारी होनी चाहिए कि महिला कर्मी बिना वेतन का काम कर रही है आर्थिक कठिनाई से गुजर रही है तो इसे गंभीरता से लेते हुए मामले का निदान करना चाहिए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग की हालत काफी दयनीय हो गई है।
धरना में महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन, जिला मंत्री राजीव रंजन कुमार, संजय कुमार, भारत भूषण चौधरी, राजेश हरि, राजेश कुमार, संतोष, कल्पना कुमारी, उषा कुमारी, रेखा कुमारी, बसंत कुमार, विकास कुमार, शंकर कुमार समेत सभी प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।