LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उच्च विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने की कवायद हुई शुरू

  • जिले के कुल 07 स्कूल बनेंगे मॉडल स्कूल

कोडरमा। मॉडल स्कूल के प्रस्ताव को उपायुक्त आदित्य रंजन द्वारा मंजूरी मिलने के बाद से सभी सातों विद्यालयों में काफी हर्ष का माहौल है। शिक्षगण व सभी छात्र-छात्राएं चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनका विद्यालय मॉडल स्कूल में तब्दील हो जाएं। सातों विद्यालयों परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा हाई स्कूल, कोडरमा सीडी बालिका उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह, सतगावां सर्वाेदय प्लस टू उच्च विद्यालय, मरकच्चो एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय जगदीशपुर, मरकच्चो में सभी शिक्षगण एवं छात्र छात्राएं नो कॉस्ट अंतर्गत होने वाले कार्य को जल्द से जल्द समाप्त करने में लग चुके हैं।

इस दौरान प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, कोडरमा के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिन्हा अन्य शिक्षकों व छात्राओं के साथ मिलकर खेल के मैदान की साफ सफाई, स्टाफ रूम व अन्य कमरों को पुनर्व्यवस्थित करते हुए नजर आए तो वहीं हाई स्कूल, कोडरमा के प्रधानाचार्य उदय कुमार छात्रों के साथ पार्किंग एरिया को व्यवस्थित करने का कार्य किया। सी एच प्लस टू विद्यालय के शिक्षक व छात्रों ने मिलकर अनुपयोगी चीजों को एक तरफ जमा करने का कार्य किया तो वहीं सी डी बालिका उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया की प्रधानाचार्या रीना सिंह, शिक्षक सुनील सिन्हा, कृष्णा कुमारी, निधि कुमारी, अभय कुमार दास व अन्य ने मिल कर झाड़ियों को साफ करने का कार्य किया। इसी प्रकार मरकच्चो व सतगावां प्रखंड के चयनित विद्यालयों में भी साफ सफाई की गई। मौके पर गठित जिला स्तरीय च्डन् टीम के सभी सदस्य सम्बंधित विद्यालयों में उपस्थित रहें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons