उपायुक्त आदित्य रंजन व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने किया परेड का निरीक्षण
- बागीटांड़ स्टेडियम मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह
कोडरमा। कोडरमा में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बागीटांड़ स्टेडियम मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। निरीक्षण उपायुक्त आदित्य रंजन एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए। परेड में सीआरपीएफ, जिला पुलिस कोडरमा-प्रथम प्लाटुन, जिला पुलिस कोडरमा-द्वितीय प्लाटुन, जिला पुलिस कोडरमा-तृतीय प्लाटुन (महिला बटालियन), गृह रक्षा वाहिनी कोडरमा, वन आरक्षी कोडरमा व एन.सी.सी सिनियर विंग के जवान को शामिल किया गया है।
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मास्क व पारस्परिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। सीमित संख्या में ही लोग कार्यक्रम स्थल पर शामिल होंगे। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए मुख्य कार्यक्रम से बच्चों (दस वर्ष से नीचे) एवं बुजुर्गों (60 वर्ष से उपर) को दूर रखा गया है।
मौके पर उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, डीएसपी संजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।