LatestNewsगिरिडीहझारखण्डहेल्थ

रोटरी नेत्र चिकित्सालय में नविन डेंटल क्लिनिक की हुई शुरुआत

  • डॉ अदिति अग्रवाल रजगड़िया देंगी क्लिनिक में सेवा
  • सदर एसडीओ ने की रोटरी के इस पहल की सराहना

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा शनिवार को रोटरी नेत्र चिकित्सालय में नविन डेंटल क्लिनिक की शुरूआत की गई। जिसका उद्घाटन सदर एसडीओ विशालदीप खलखो ने विधिवत् रूप से किया। मौके पर अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, शिवप्रकाश बगेड़िया, राजेन्द्र बगेड़िया, प्रकाश सहाय, प्रमोद अग्रवाल, गुणवंत सिंह, नरेन्द्र सिंह, डॉ मीता साव, डॉ तारकनाथ देव, पूनम सहाय, मंजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, पियुष मुस्सदी, अमीत गुप्ता सहित कई रोटेरियन उपस्थित थे।

मौके पर सदर एसडीओ श्री खलखो ने रोटरी के इस प्रयास कि सराहना करते हुए कहा कि दंत रोग से पीड़ित लोगों को काफी फायदा होगा। कहा कि रोटरी एक सामाजिक संस्था है जो अपने जनहित से जुड़े कार्यों के माध्यम से प्रशासन को भी सहयोग मिलता है।

मौके पर रोटरी के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि डॉ अदिति अग्रवाल रजगड़िया द्वारा डेंटल क्लिनिक का संचालन किया जायेगा। बताया कि इस क्लिनिक की शुरूआत करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को न्यूनतम शुल्क पर सेवा उपलब्ध कराना है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons