गिरिडीह नगर निगम में स्टेडिंग कमेटी की बैठक संपन्न, कई मुद्दों पर लिए गए निर्णय
गिरिडीहः
गिरिडीह नगर निगम में शुक्रवार को स्टेडिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ के साथ उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी, अर्बन प्लाॅनर मंजूर आलम के साथ वार्ड पार्षद सुमित कुमार, सरिता देवी, रानी देवी, शाहबाज अंसारी सिटी मैनेजर परमेय मंदिलवार भी शामिल हुए। इस दौरान बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा के आधार पर कई निर्णय लिए गए। जिसमें आठ एजेंडे पर चर्चा किया गया, तो चर्चा के साथ ही निगम में पड़े स्क्रैप की नीलामी कराने के साथ पूरे निगम क्षेत्र के लिए एक हजार एलईडी लाईट की खरीदारी करने, शहीद सीताराम उपाध्याय पार्क के समीप निगम द्वारा भुगतान यात्री शेड का निर्माण कराना, निगम के फंड से ही शहर के पद्म चाौक में सौंदर्यीकरण कराना और छोटे योजना के लिए पौने दो लाख तक के फंड को विमुक्त करना शामिल रहा। स्टेडिंग कमेटी की बैठक में ही वार्ड पार्षदों ने छोटे योजनाओं के लिए टेबल टेंडर कराकर योजना निर्माण की स्वीकृति देने का सुझाव रखा। जिसे डिप्टी मेयर और उप नगर आयुक्त ने भी स्वीकृति दिया।