LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उपायुक्त ने की पदाधिकारियों के साथ विशेष जनता दरबार-सह-अंतर विभागीय समन्वय बैठक

  • अधिकारियों से पूर्व के जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर की गई कारवाई की की गई समीक्षा
  • जनता के आवेदन पर पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान करना जिला प्रशासन प्राथमिकता: डीसी

्रगिरिडीह। समाहरणालय सभागार कक्ष में बुधवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ विशेष जनता दरबार-सह-अंतर विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुत्त ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों से पूर्व के जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर की गई आवश्यक कारवाई की समीक्षा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि ग्रामीण जनता या जन प्रतिनिधि के द्वारा प्राप्त आवेदनों पर सभी विभाग त्वरित कार्रवाई कर उसका निराकरण करें।

बैठक में उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से आमजनों की समस्याओं और शिकायतों का निराकरण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। कहा कि दूर दराज से आमजन अपनी शिकायत लेकर समाहरणालय आते हैं, उन शिकायतों पर प्राथमिकता के साथ उचित कारवाई होनी चाहिए। उनकी शिकायतों का ससमय निराकरण करने के प्रयास होने चाहिए। ताकि आमजनों को बार बार प्रखंड या अनुमंडल या समाहरणालय का चक्कर काटना न पड़ें। कहा कि आमजनों की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और इसमें किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons