एसपी ने देर रात किया 159 पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग
- कई पुलिस अधिकारी आठ-आठ सालों से एक ही थाना में थे पोस्टेड
गिरिडीह। जिले के विधि व्यस्था को देखते हुए गिरिडीह पुलिस में मंगलवार की देर रात बड़े पैमाने पर एसआई और एएसआई स्तर के अधिकारियो का तबदला हुआ है। देर रात एसपी अमित रेनू ने 159 अधिकारियो का ट्रांसफर पोस्टिंग करते हुए सभी को 24 घंटों के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया है।

एसपी के द्वारा जिनका ट्रांसफर- पोस्टिंग की गई है वे काफी लंबे समय से अलग-अलग थानों में जमे हुए थे। देर रात हुए इस ट्रांसफर पोस्टिंग में कई वैसे पुलिस अधिकारी भी शामिल है। जो पिछले आठ सालों से एक ही थानों में पोस्टेड थे। किन अधिकारियो का ट्रांसफर किस थाने में हुआ है। देखे पूरी लिस्ट………
Please follow and like us: