छठ पर्व की तैयारी के बीच छठ घाटों का निरीक्षण करने निकले एसपी दीपक कुमार शर्मा
- पचम्बा के सोना महतो आहर और बुढवा आहर का लिया जायजा, सुरक्षा को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह। लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर एक ओर जहां चारों ओर जोर शोर से तैयारी की जा रही है, वहीं गुरुवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा स्वयं एसडीएम विशालदीप खलखो, सदर एसडीपीओ अनील सिंह, थाना प्रभारी और उपनगर आयुक्त स्मिता कुमारी के साथ छठ घाटों की तैयारी का जायजा निकल पड़े। इस दौरान एसपी अधिकारियों के साथ उप नगरी पचम्बा के बुढ़वा आहार और सोना महतो तालाब पहुंचे और जायजा लिया। मौके पर दोनो तालाब छठ पूजा समिति के सदस्यों के अलावे गिरिडीह के जाने माने तैराक विनोद मिश्रा भी मौजूद थे।

मौके पर समिति के दीपक साहा और पवन कंधवे समेत कई अन्य सदस्यों ने एसपी को जानकारी देते हुए कहा कि तालाब की गहराई काफी अधिक है। वैसे पूजा समिति का प्रयास होता है की छठ वर्ती को तालाब के तट पर पूजा और सारे विधान पूर्ण कराने का पूरा जगह दिया जाए। लेकिन दोनो वक्त के अर्घ्य के दौरान गोता खोरों को रखना जरूरी है। तालाब के एक हिस्से के तरफ जिला प्रशासन लोहे के सिक्कड़ से घेराबंदी करा दें। जिससे कोई तालाब में नही जा सके। समिति के सदस्य के सुझाव पर एसपी ने और एसडीएम ने भरोसा दिलाया की शुक्रवार तक बुढ़वा आहार तालाब के किनारे लोहे के चौन से घेराबंदी करा दिया जाएगा। जबकि गोता खोरों की टीम भी तैनात होगी। और दो बोट को भी दोनो तालाब में सुरक्षा के नजरिए से रखा जाएगा।

एसपी ने मौके पर थाना प्रभारी और पूजा समिति के सदस्य को निर्देश दिया की फिलहाल अगले तीन दिनों तक दोनो तालाब स्नान और कपड़ा धुलाई बंद करा दें, जिससे पानी साफ और स्वच्छ रहे और छठ व्रत करने वाले वतियो को कोई परेशानी उठाना नही पड़े। जबकि सोना महतो तालाब के पूजा समिति के मृत्युंजय गुप्ता समेत अन्य सदस्य को एसपी ने सुझाव देते हुए कहा कि इस तालाब में चार बच्चियों की मौत बेहद दुःखद घटना हो चुकी है। पर्व त्योहारों के साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से गिरिडीह को सामना न करना पड़े। इसके लिए जरूरी है की पूजा समिति के सदस्यों को अलर्ट पर रहने की जरूरत है। कहा कि दोनो अर्ध्य के वक्त पूजा समिति के युवा सदस्यों को शाम के अर्घ्य के बाद सुबह तक तालाब के समीप ही रहने का सुझाव दें, जिसे तालाब के समीप दूसरे दिन तक सुबह का अर्घ्य भी शांति पूर्ण माहोल में संपन्न हो।