एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक, कई बिन्दूओं पर हुई चर्चा
- अवैध कारोबार को सख्ती से कंट्रोल करने का दिए निर्देश
गिरिडीह। नए पुलिस लाईन के सभागार में शुक्रवार को अपराध समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एसपी अमित रेनू, डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, एसडीपीओ मुकेश महतो, नौशाद आलम, साइबर डीएसपी संदीप सुमन, मनोज कुमार नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, महिला थाना प्रभारी मनिता कुमारी, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह, बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान एसपी श्री रेणु ने लंबित अपराध मामलांे की समीक्षा करते हुए कहा की केस के निष्पादन में तेजी लाए। खास तौर पर महिला हिंसा से जुड़े मामले को लेकर एसपी ने सभी थानेदारों को गंभीरता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि महिला हिंसा से जुड़े मामले की जांच सही तरीके से करें और दोषियों को सजा दिलाने में बेहतर भूमिका निभाए। इस दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों लंबित कांडो का जलद से जल्द निष्पादन करने का भी निर्देश दिया।
बैठक के क्रम में निर्देश देते हुए एसपी ने कहा की जिले में अवैध कारोबार को लेकर जो भी सूचना मिले उसके अनुसार कारवाई करंे। बालू, कोयला के साथ-साथ पत्थरों और शराब के अवैध कारोबार में शामिल अपराधियों तक पुलिस अधिकारी सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करें।