गिरिडीह-तिसरी मेन रोड में रेंजर ने किया ढिबरा लोड वाहन को जब्त
गिरिडीह। तिसरी वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर ढिबरा लोड पिकअप बोलेरो को मेन रोड में जब्त किया। बोलेरो में करीब डेढ़ लाख का ढिबरा लोड है। हालांकि वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी का दावा है कि ढिबरा लोड बोलरो को तिसरी थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव के आदिवासी टोला से जब्त किया गया है। जबकि तिसरी बीडिओ का कहना है कि रेंजर अनिल कुमार ने ढिबरा लोड बोलरो को गिरिडीह-तिसरी मेन रोड में जब्त किए जाने की सूचना उन्हें भी मिली थी। लिहाजा, मामले की जांच अब गंभीरता के साथ किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रंेजर को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप बोलेरों में डेढ़ लाख का अवैध ढिबरा डोमचांच के किसी माइका फैक्ट्री में पहुंचाया जा रहा है और इसी सूचना के आधार पर मेन रोड में छापेमारी कर गाड़ी को दबोचा गया। लेकिन गाड़ी का चालक और सहचालक फरार होने में सफल रहा। इधर ढिबरा लोड वाहन को जब्त कर रेंजर और वन विभाग के कर्मी रेंजर कार्यालय ले गए।