LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

पेयजलापूर्ति के लिए गिरिडीह खंडौली के पावर सब स्टेशन का सदर विधायक सोनू ने किया निरीक्षण

10 दिनों में कार्य पूरा कर चालू करने का निर्देश

गिरिडीहः
शहर के पेयजलापूर्ति योजना से जुड़ा गिरिडीह के खंडौली पेयजलापूर्ति के निर्माणाधीन 10 मेगावाट पावर हाउस का निरीक्षण गुरुवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। इस दौरान एसडीओ देशराज भी विधायक के साथ मौजूद थे। लेकिन निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन के निर्माण कार्य से सदर विधायक सोनू संतुष्ट नहीं दिखे। लिहाजा, निरीक्षण के क्रम में विधायक ने एसडीओ को फटकार लगाते हुए कहा कि सब स्टेशन के शिलान्यास को ढाई साल के करीब वक्त बीत चुका है। लेकिन सब स्टेशन का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ। और कई बार बिजली बोर्ड को निर्देश दिया गया था कि खंडौली सब स्टेशन को वक्त पर पूरा करना है। लेकिन बिजली बोर्ड की लापवाही में सुधार नहीं होता है। जबकि खंडौली सब स्टेशन शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति के लिए बेहद महत्पूर्ण है। मौके पर एसडीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ कार्य ही शेष रह गया है। जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। डाड़ीडीह सब स्टेशन से खंडौली सब स्टेशन को लाईन भी जल्द मिल जाएगा। इसके लिए दोनों सब स्टेशन के बीच जितना वॉयर खींचा जाना था। उतना कार्य पूरा हो चुका है। जबकि सदर विधायक सोनू ने कार्य पूरा कर अगले 10 दिनांे में सब स्टेशन को चालू करने का निर्देश दिया। सदर विधायक सोनू ने कहा कि शहरी पेयजलापूर्ति योजना के लिए खंडौली के इस सब स्टेशन में लाईन चालू होना बेहद जरुरी है। जिसे आने वाले दिनों में लोगों को सुचारु रुप से पेयजलापूर्ति मिल सके।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons