बेटे और जमुआ विधायक केदार हाजरा कोई कार्रवाई नहीं होने से भड़का गिरिडीह विश्वकर्मा समाज, वक्त आने पर समाज भाजपा को दिखाएगा एकजुटता
गिरिडीहः
गिरिडीह के जमुआ विधायक केदार हाजरा के बेटे द्वारा जमुआ के भाजयुमो नेता शंभू विश्वकर्मा के खिलाफ किए गए दुर्व्यवहार और जाति सूचक अपशब्दों को लेकर विश्वकर्मा समाज का आक्रोश थम नहीं रहा। लिहाजा, अब विश्वकर्मा समाज ने मामले में पूरे जमुआ विधायक और उनके बेटे समेत पूरे गिरिडीह भाजपा के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है। रविवार को जमुआ के मिर्जांगज स्थित गौशाला मैदान के समीप विश्वकर्मा समाज ने आंदोलन की तैयारी में समाज के लोगों को जुटने तक की अपील कर चुके है। समाज के सक्रिय पदाधिकारियों में विनोद राणा, देवकी राणा, राजद नेता गौतम सागर राणा, गजेन्द्र राणा, अजीत कुमार शर्मा, बजरंग लाल राणा, हरिहर राणा और उमेश राणा समेत कई सदस्यों ने चर्चा किया। और कहा कि घटना को अब एक माह होने वाले है। इस एक माह के भीतर विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारी भाजपा के प्रर्देश अध्यक्ष से मिलकर पूरे मामले को रखा। लेकिन ना तो प्रर्देश और गिरिडीह भाजपा कमेटी ने जमुआ विधायक और उनके बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई ही किया। इसे जाहिर है कि भाजपा अब अपने जमुआ विधायक केदार हाजरा को बचाने के प्रयास में लगी है। बैठक में विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों जमुआ विधायक केदार हाजरा पर भड़ास निकालते हुए कहा कि बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं कर जमुआ विधायक अपने घमंड को सिर्फ दिखा रहे है। लिहाजा, आने वाले दिनों में विश्वकर्मा समाज पूरे गिरिडीह भाजपा का विरोध करेगी। और सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का निर्णय लिया। जबकि 27 अप्रेल को विश्वकर्मा समाज ने शहर में जमुआ विधायक केदार हाजरा का पुतला दहन करने की बात कही। इस बीच बैठक में समाज के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।