सरकारी दर से अधिक की वसूली की शिकायत पर माले ने डीटीओ को सोंपा ज्ञापन
- कहा सरकारी कार्यालयों में जारी अवैध लूट बर्दास्त नही
गिरिडीह। परिवहन विभाग और मोटर निरीक्षक कार्यालय में लगातार सरकारी रेट से ज्यादा राशि लिए जाने की शिकायत मिलने पर माले का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को डीटीओ कार्यालय पहुंचे और जिला परिवहन पदाधिकारी के नाम कार्यालय अधीक्षक को ज्ञापन सोंपा। प्रतिनिधि मंडल में माले नेता राजेश सिन्हा के अलावे नेता उज्जवल साव, नौसाद आलम, संजय यादव, मकसूद, एहतेशाम, सोनू, आफताब, अरबाज और ताजुद्दीन आदि मौजूद थे।
मौके पर मौजूद माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि सरकारी विभाग के ऊपर के अधिकारी बेहतर कार्य कर रहे है, लेकिन अनुबंध पर आए ऑपरेटर खुले तौर पर घुस मांगते है। कहा कि ऑपरेटर के लगातार एक ही जगह पर कई सालों से जमे होने के कारण उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। कहा कि डीटीओ ऑफिस का भी हाल कुछ ऐसा ही है। कहा कि आम लोगो से अवैध लूट बर्दास्त नही किया जाएगा।
Please follow and like us: