LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मुख्यमंत्री के आगमण को लेकर गिरिडीह पुलिस सक्रिय

  • बस स्टैंड के अलावे होटलों में चला सर्च अभियान

गिरिडीह। गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित सुबे के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के कार्यक्रम को लेकर एक ओर जहां भव्य तैयारी की गई है। वहीं गिरिडीह पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम के साथ ही जगह-जगह जाँच-पड़ताल की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने बस स्टैंड के अलावे शहर के कई लॉज और होटलों में सर्च अभियान चलाया।

इस दौरान बस स्टैंड में बैठे लोगों से जहां पूछताछ करते हुए उनके सामानों की जाँच की गई। वहीं कोलकाता, बोकारो व रांची से आने वाली कई बसों को भी खंगाला गया। साथ ही शहर कई लॉज और होटलों में थाना प्रभारी पहुंचकर प्रबंधकों से पूछताछ करते हुए होटल में ठहरने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons