LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तिसरी प्रखंड के आठ पंचायत में हुई मनरेगा योजना को लेकर सामाजिक अंकेक्षण

  • विभिन्न पंचायतों में पाई गई कई गड़बड़ियां

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के आठ पंचायत में मनरेगा योजना के तहत 2021 से 2023 तक क्रियान्वयन योजना के सामाजिक अंकेक्षण की पंचायत स्तर पर जनसुनवाई ज्यूरी टीम द्वारा की गई। प्रखंड के थानसिंगडीह, चंदोरी, बेलवाणा, खाटपोंक, खरखरी, गड़कुरा, भंडारी, पालमरुआ आदि पंचायत भवन में जनसुनवाई आयोजित की गई।

बेलवाना पंचायत में टीम लीडर मेघलाल वर्मा ने बताया कि सात दिनों तक 603 योजनाओं की जांच की गई। जिसमे 89 योजना में भारी गड़बड़ी पाया गया। वहीं चंदौरी पंचायत में डोभा, टीसीबी, सेड अधूरा बनाया गया प्राक्कलन से अधिक राशि की निकासी की गई। कही तो एमबी बुक नही हुआ और पैसा की निकासी किए जाने सहित कई खामियां पाई गई। लगभग 13 योजना स्थल पर बोर्ड नही पाया गया।

खटपोंक पंचायत में 484 योजना में 86 योजना का जनसुनवाई की गई। भंडारी पंचायत भवन में मुखिया पिंकेश सिंह, ज्यूरी टीम सुनील पांडा, पंचायत समिति बिनोद पांडेय, ग्रामीण सूर्य नारायण सिंह, नीलू देवी, पिंटू कुमार, सामाजिक अंकेक्षण दल के कुलेश्वर टुड्डू, अजय विश्वकर्मा ने 449 योजना की जांच की गई। जिसमें दर्जनों योजना में सबंधित अधिकारी का हस्ताक्षर नही, योजना बोर्ड नही पाया गया। मंझलाडीह गांव में गाय सेड अधूरा, बेजनाथ यादव, बेजंती देवी का मुर्गी सेड अधूरा, रोहित राय का टीसी बी योजना में प्राक्कलन राशि से पांच हजार से अधिक भुगतान की गई। अजय विश्वकर्मा ने कहा की कई योजना बिना कार्य किए आठ दस योजना है जिसका कार्य नही हुई राशि का भुगतान हो गया है। गड़बड़ की गई योजना में राशि की रिकवरी और जुर्माना लगाया गया है। कितना है इसकी जानकारी अभी नही है। इधर गड़कुरा, चंदोरी, पाल्मरुआ, थानसिंगडीह पंचायतों में भी मनरेगा योजना में भारी गड़बड़ी की जनसुनवाई की गई और काफी योजनाओं में गड़बड़ी देखने को मिला।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons