26 जून को एसकेएम मनाएगा कृषि बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस
कोडरमा। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आगे की रणनिति के लिए गुरूवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की अगुवाई में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा नेता और जिला परिषद सदस्य महादेव राम ने किया। बैठक में कहा गया कि पिछले कई माह से देशभर में चल रहे किसान आंदोलन की अगुआई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के देशव्यापी आह्वान पर आगामी 26 जून को कृषि बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम झुमरीतिलैया स्थित कला मंदिर के समक्ष किया जाएगा। यह निर्णय किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया। मालूम हो कि एसकेएम ने 26 जून को किसान आंदोलन के सात महीने और आपातकाल की बरसी के अवसर पर खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ दिवस मनाते हुए तीनों कृषि कानूनों की वापसी, अघोषित इमरजेंसी के तहत लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले बंद करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। इसके अलावा आंदोलन के माध्यम से महंगाई पर रोक लगाने, पेट्रोल, डीजल, सरसों तेल सहित खाद्य सामग्री व अत्यावश्यक वस्तुओं में मुल्य वृद्धि वापस लेने, मनरेगा में 2 सौ दिन काम व 6 सौ रूपए मजदूरी देने, आयकर से बाहर सभी परिवारों को 75 सौ रूपए देने, किसानों को धान का बकाया राशि का जल्द भुगतान करने आदि की मांगे भी शामिल है। बैठक में मोर्चा के संयोजक उदय द्विवेदी, सीपीआई के जिलामंत्री प्रकाश रजक, रामेश्वर यादव, आम आदमी पार्टी के नेता दामोदर यादव, बीएसपी के जिलाध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर, माले नेता चरणजीत सिंह, सीपीएम नेता संजय पासवान आदि बैठक में मौजूद थे।