LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

छः माह बाद गिरिडीह में जानलेवा कोरोना ने दिया दस्तक, दो संक्रमित मिले

  • शहर के बरवाडीह और डुमरी के रहने वाले है दोनों संक्रमित

गिरिडीह। करीब छः माह बाद एक बार फिर गिरिडीह में जानलेवा कोरोना ने दस्तक दिया है। सोमवार को दो नए संक्रमित्तो के होने की पुष्टि गिरिडीह स्वास्थ विभाग ने किया है। छः माह बाद मिले दो संक्रमित जिले के डुमरी और शहर के बरवाडीह के है। रविवार की देर रात करीब साढ़े आठ सौ सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। जिसमे इन दोनांे के आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया। इसके बाद से स्वास्थ विभाग एक बार फिर से अलर्ट मोड पर आ चुका है।

स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डुमरी का संक्रमित रहने वाला व्यक्ति धनबाद का है, लेकिन डुमरी में काम करता है। इस दौरान स्वास्थ विभाग ने जब उसका सैंपल लिया तो जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आया। इसी प्रकार शहर के बरवाडीह में एक महिला संकृमित पाई गई। हालांकि दोनों संक्रमितों की तबीयत बेहतर बताई जा रही है। इधर स्वास्थ विभाग अब इनके संपर्क में आए लोगों के पहचान करने में जुट गया है।

Please follow and like us:
Hide Buttons