LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कोरोना के बढ़ते तांडव के बीच रविवार को गिरिडीह में छह संक्रमितों की हुई मौत, तो 155 नए मामले आएं सामने

गिरिडीहः
गिरिडीह में बेकाबू कोरोना का तांडव लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में ही जिले में कोरोना के 155 नए मामले सामने आएं। तो छह की मौत भी हुई। लेकिन लगातार तीसरे दिन भी संक्रमण से किसी मरीज के ठीक होने की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा नहीं किया गया है। रविवार को आएं नए मामलों के बाद जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 800 सौ के पार कर गया है। जानकारी के अनुसार जिन छह संक्रमितों की मौत हुई है। उसमें तीन संक्रमित जिला मुख्यालय के एएनएम हाॅस्टल स्थित कोविद सेंटर में दम तोड़ा। तो तीन और संक्रमितों में एक शहर के गद्दी मुहल्ला की महिला के अलावे सदर प्रखंड के बनियाडीह के 47 वर्षीय व्यक्ति की जान कोरोना से होने की सूचना है। परिजनों के अनुसार कोरोना के लक्षण रहते हुए भी बनियाडीह के संक्रमित व्यक्ति ने इलाज में लापरवाही बरता। तो रविवार को उसकी मौत हुई। इस बीच छठें संक्रमित का पहचान देर शाम समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाया था। लेकिन तीनों संक्रमितों के शव रविवार को मुक्तिधाम में जलाएं गए।
इस दौरान रविवार को आएं नए मामलों में सबसे अधिक संक्रमित सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्र से 77 के करीब है। तो दुसरे स्थान पर संक्रमितों की संख्या बगोदर प्रखंड से 36 और 12 के धनवार से होने की बात सामने आई है। जबकि जिले के अन्य प्रखंडो में संक्रमित की संख्या महज एक से दो के बीच बताया गया। जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना से अब तक जहां 60 से अधिक संक्रमित की मौत हो चुकी है। तो संक्रमण से बेहतर हुए मरीजों की संख्या भी तीन सौ के पार बताया जा रहा है। स्वास्थ विभाग नए संक्रमितों की पहचान करने में जुटा हुआ है। तो इन संक्रमितों के संपर्क में आएं संदिग्धों तक पहुंचने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons