गिरिडीह के बगोदर पुलिस ने किया छह बाईक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार, छह फरार
गिरिडीहः
चोरी के छह बाईक और दो लैपटॉप के साथ गिरिडीह के बगोदर पुलिस ने एक अपराधी को दबोचने में सफलता पाया है। जबकि छह अपराधी अब भी फरार है। पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी जरमुने गांव निवासी निकेत सोनी है। पुलिस को मिले सफलता के बाद बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ नौशाद आलम और थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि बीतें 27 जून को वाहन चैंकिग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली, और जरमुने निवासी निकेत सोनी को दबोचा गया। पूछताछ में निकेेत सोनी ने कबूला कि उसने अपने गिरोह के सहयोग से बगोदर से पांच बाईक और धनवार से चोरी के एक बाईक को बरामद किया गया। पुलिस पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि निकेत सोनी का कनेक्शन जिस गिरोह से है। वह अर्न्तजिला गिरोह है और अब तक कई बाईक की चोरी कर चुका है। निकेत को दबोचने के बाद इसके निशानदेही पर कई स्थानों पर छापेमारी किया गया। और छह बाईक समेत दो लैपटॉप को बरामद करने में पुलिस सफल रही।