रिसीवर समेत बाईक चोर गिरोह के तीन अपराधियों को बेंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, छह बाईक बरामद
गिरिडीहः
बेंगाबाद थाना पुलिस ने चोरी के छह बाईक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाया। पुलिस को यह सफलता दो दिन पहले मिला। गिरफ्तार अपराधियों में बेंगाबाद के लुप्पी गांव निवासी मो. मुस्तकीम अंसारी व मो. तबारक के अलावे गांडेय के फूलजोरी गांव निवासी रजाउल असंारी शामिल है। दो दिन पहले मिले सफलता के बाद सोमवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ अनिल सिंह और बेंगाबाद थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले रजाउल असंारी को दबोचा। और इसके निशानदेही पर बेंगाबाद के बेलडीह गांव से दो बाईक को बरामद किया। जबकि बेंगाबाद के लुप्पी से चार बाईक को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान ही रजाउल ने लुप्पी गांव के मुस्तकीम और तबारक को भी दबोचा गया। प्रेसवार्ता के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि बाईक चोर गिरोह के इन अपराधियों का संपर्क बिहार के जमुई जिला के गिरोह से है। गिरफ्तार तीनों अपराधी अन्र्तराज्यी गिरोह के सदस्य है। वैसे जमुई के मंसूर नामक अपराधी के साथ इन तीनों अपराधियों का कनेक्शन बताया जा रहा है। मंसूर के इशारे पर ही तीनों अपराधी बाईक चोरी करने से पहले स्थान की रैकी किया करते थे। इसके बाद तीनों मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। यही नही मंसूर के कहने पर रजाउल असंारी रिसीवर की भूमिका में रहता था। चोरी के बाद तबारक और मुस्तकीम बाईकों को रजाउल को सौंपता था। और रजाउल इन बाईकों को मंसूर तक पहुंचाता था। इसके लिए मंसूर द्वारा तीनों अपराधियों के कमीशन का दर निर्धारित था। हालांकि मंसूर पुलिस गिरफ्त से बाहर है। लेकिन गिरफ्तारी के लिए बेंगाबाद पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है। माना जा रहा है कि मंसूर की गिरफ्तारी के बाद बाईक चोर के बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।